Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शार्दुल पंडित ने सलमान खान से कहा- आपका नंबर मेरे पास नहीं, मुझे काम की जरुरत है

Salman Khan shardul pandit

शार्दुल पंडित और सलमान खान

नई दिल्ली| बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित दिवाली वीकेंड के दौरान शो से बाहर हुए हैं। शो से बाहर निकलने के बाद शार्दुल इन दिनों अपनी मां के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि एक ताजा इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि शो से जल्दी बाहर निकलने से उनकी मां खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। इतना ही नहीं शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान से शार्दुल ने काम की मदद मांगी है।

ब्लड प्रेशर से लेकर इन 10 समस्याओं का समाधान छुपा है हरे-भरे पालक में

शार्दुल ने कहा कि उनके पास सलमान खान का नंबर नहीं है लेकिन वह उन्हें एक मैसेज भेजना चाहते हैं। शार्दुल ने कहा, ‘मुझे काम की जरूरत है। अगर आपके पास किसी एक्टर की जगह खाली है तो कृपया मुझे काम दें।’ शार्दुल ने इंडिया टुडे से अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बारे में बात की है।

उन्होंने कहा, ‘जिस वक्त मैं बिग बॉस हाउस से बाहर निकला, मुझे अपनी वैनिटी में ले जाया गया। तब मैंने सलमान (खान) भाई से बात करने का निवेदन किया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि कविता की तरह मुझे भी वापस बुलाया जा सकता है। इसके बाद मैंने 2 घंटे इंतजार किया। मैं उस वक्त न रो सकता था और न ही कुछ महसूस कर सकता था क्योंकि मुझे शो पैसों के लिए करना था।’

Exit mobile version