नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति नजर आ रही है। कारोबार की शुरुआत के साथ ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई है, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती नजर आ रही है।
आज के कारोबार की शुरुआत मामूली मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से थोड़ी देर में ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। हालांकि बाद में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में पहुंचने में कामयाब रहे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Share Market) के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 1.76 प्रतिशत से लेकर 1 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मास्युटिकल्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 2.93 प्रतिशत से लेकर 0.73 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,904 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,079 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 825 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 11 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सूचकांक सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 42.73 अंक की बढ़त के साथ 60,901.16 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स की गति भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही। इस दौरान बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरकर 60,736.65 अंक तक पहुंच गया।
पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में लिवाली तेज हो गई, जिससे इस सूचकांक को भी बल मिला। खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में इसने रिकवर कर हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 20.01 अंक की बढ़त के साथ 60,878.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 7.75 अंक की तेजी के साथ 18,115.60 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बनी खींचतान की वजह से निफ्टी की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। पहले आधे घंटे के कारोबार में बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से ये सूचकांक 38.5 अंक की कमजोरी के साथ 18,069.35 अंक के स्तर पर आ गया।
इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली से निफ्टी को भी सहारा मिला और थोड़ी ही देर में ये सूचकांक हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 9.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,117.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मामूली मजबूती के साथ ही शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 41.69 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,900.12 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 43.70 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,151.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 187.31 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,858.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 57.50 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,107.85 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।