Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स हुआ 60 हजारी

share market

share market

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) ने 186.83 अंक या 0.31% बढ़कर 59,943.67 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 55.80 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 17,792.80 पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान Hero Motocorp और Reliance के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।

आधे घंटे के कारोबार में 60 हजार के पार

आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही बाजार में तेजी और बढ़ गई। इस बीच Sensex 256.12 अंक या 0.43% उछाल के साथ 60 हजार के पार पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 60,012.96 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं Nifty 72.55 अंक या 0.41% फीसदी की तेजी के साथ 17,809.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी रुपया बढ़त के साथ खुला। भारतीय रुपया ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 82.38 प्रति डॉलर पर शुरुआत की। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को रुपया 82.49 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version