Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में गिरावट जारी, 411 अंक तक गिरा सेंसेक्स

stock market

stock market crash

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज भी भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का रुख बन गया, जिसके कारण शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। इस बीच लिवालों ने तेज खरीदारी करके शेयर बाजार को हरे निशान में पहुंचाया भी, लेकिन उसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) ने आज 206.04 अंक की मजबूती के साथ 57,801.72 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स लाल निशान में पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 411.53 अंक का गोता लगाकर 57,390.19 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।

शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स ने भी लगाई छलांग

इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने के लिए खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर हरे निशान में 57,673.57 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि ये सूचकांक इस स्तर पर टिक नहीं सका और बिकवाली के दबाव ने इसे एक बार फिर गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 130.13 अंक के गिरावट के साथ 57,465.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी भी फिसले

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 66.25 अंक की मजबूती के साथ 17,289 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी में भी तेज गिरावट आई और आधे घंटे में ही ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 128.5 अंक की कमजोरी के साथ 17,160.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस कमजोरी के बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को अगले 15 मिनट के कारोबार में ही वापस हरे निशान में 17,247.15 अंक के स्तर तक उछाल दिया, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली के कारण निफ्टी इस स्तर पर टिक नहीं सका और दोबारा लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 43.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,179.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 329 अंक तक लुढ़का

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 254.71 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,850.39 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 63.50 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,284.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 89.14 अंक की गिरावट के साथ 57,595.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 22.90 अंक गिर कर 17,222.75 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version