नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर (Share market) बाजार में कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है। शेयर बाजार (Share market) ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन समय बढ़ने के साथ-साथ बाजार में लगातार गिरावट आती चली गई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17,500 अंक से नीचे पहुंच गया है, वहीं सेंसेक्स भी 58,600 अंक के करीब पहुंच कर कारोबार कर रहा है।
अभी तक के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर की रफ्तार भी लगातार तेज बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और कोटक महिंद्रा के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से लगातार मजबूत बने हुए हैं। दूसरी ओर श्री सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 202.43 अंक की मजबूती के साथ 58,969.02 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरुआती मिनट में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 59,108.66 अंक तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया। चौतरफा हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे लुढ़कने लगा।
PM मोदी ने राष्ट्र को सौंपा भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’
कारोबार के दौरान खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया। शेयर बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 163.55 अंक की गिरावट के साथ 58,603.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 55.60 अंक की मजबूती के साथ 17,598.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में हुई तेज खरीदारी के कारण निफ्टी कुछ ही मिनट में उछलकर 17,643.85 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी नीचे गिरने के लिए मजबूर कर दिया। चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,492 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आतंकियों की कायराना हरकत, बंगाली मजदूर को मारी गोली
मिले जुले वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में फ्लैट शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 18.35 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,784.94 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 17,572.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,766.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 216.50 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,542.80 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।