हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 84.29 अंक यानी 0.010 फीसदी की गिरावट के साथ 81,888.76 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.00 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,087.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि, शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने के बाद शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट जारी है। दिन के ऊपरी स्तरों से दोनों प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने गोता लगा दिया है। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स 82 हजार अंकों और निफ्टी भी 25100 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में एफएमसीजी के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन, आईटी और एनर्जी शेयरों में तेजी है।
चेन्नई में आफत की बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, कर्मचारियों को WFH को कहा
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी और 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। हांगकांग के हैंग सेंग में 1.27 फीसदी की तेजी है, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.52 फीसदी की गिरावट है।
एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स 591 अंक की तेजी के साथ 81,973 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 163 अंक की तेजी के साथ 25,127 पर बंद हुआ था।