Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंगलवार को शेयर बाजार में अमंगल, लाल निशान में पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market

share market

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज लगातार दूसरे दिन दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही मंदड़ियों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। दो घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा, जबकि निफ्टी 200 अंक तक टूट गया.।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट (Share Market) के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान युनिलीवर, ब्रिटानिया आईटीसी, नेस्ले और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 3.78 प्रतिशत से लेकर 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 1.93 प्रतिशत से लेकर 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,114 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 911 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,203 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अचानक फिसला सेंसेक्स

मंगलवार को शेयर बाजार में अमंगल नजर आया। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मामूली बढ़त लेकर 73,973 के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद ही इसकी चाल बदल गई और तेजी अचानक से गिरावट में तब्दील हो गई। यही नहीं ये गिरावट लगातार तेज होती गई। बीते कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई इंडेक्स 73,895.54 के लेवल पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाने तक Sensex 611.49 अंक या 83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,284.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Nifty ने निवेशकों को किया निराश

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी भी बुरी तरह टूटकर ट्रेड कर रहा था। NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 22,442.70 के स्तर से चढ़कर 22,489.75 के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन, फिर इसमें गिरावट शुरू हो गई और ये 22,232.05 के स्तर तक टूट गया। खबर लिखे जाने तक सबह 11.45 तक ये 200 अंक या 89 फीसदी फिसलकर 22,242.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार में भूचाल, 3 लाख करोड़ स्‍वाहा

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 17.39 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,895.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 33.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत फिसल कर 22,442.70 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

इन बड़ी कंपनियों ने डुबोया निवेशकों का पैसा

मंगलवार को बाजार में जोरदार गिरावट के पीछे जिन बड़े शेयरों का रोल रहा। उनमें लार्ज कैप कंपनियों में से एसआरएफ का शेयर (SRF Share) 6.82 फीसदी, डीएलएफ का शेयर (DLF Share) 4.45 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक का स्टॉक (PNB Share) 4.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। मिड कैप कंपनियों में जिन शेयरों ने निवेशकों का पैसा डुबोया, उनमें सबसे आगे पेटीएम का शेयर रहा। फिनटेक कंपनी 0ne97 Communication का शेयर 5.19 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा LUpin Share में 5.09 फीसदी और Aurobindo Pharma के शेयर 5.13 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहे थे।

लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में ही नहीं, बल्कि स्मॉलकैप स्टॉक्स भी भरभराकर टूटे। इनमें शामिल सिएट टायर्स (CEAT Share) 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2360 रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Stock) 5.06 फीसदी फिसलकर 1341.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस सेक्शन में RR Kabel कंपनी का शेयर भी बुरी तरह टूटा और ये खबर लिखे जाने तक 4.90 फीसदी गिरकर 1596.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Exit mobile version