नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर मजबूती की ओर लौटता को नजर आ रहा है। आज ही वीकली एक्सपायरी का दिन है, जिसमें सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों सूचकांक बाजार खुलने के बाद से ही लगातार बढ़त के साथ कारोबार कर रह हैं। शेयर बाजार (Share Market) में आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी और बीच बीच में बिकवाली का दबाव झेलने के बावजूद इसमें लगातार तेजी बनी हुई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने 476.92 अंक की तेजी के साथ 57,296.31 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 57,019.43 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली कर के बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक में कुछ तेजी भी आई। लेकिन उसके बाद बाजार पर एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए।
बाजार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स में गिरावट की स्थिति बन गई। इस बिकवाली के दबाव के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 334.98 अंक लुढ़क कर 56,961.33 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद फिर शुरू हुई खरीदारी से सेंसेक्स को तुरंत ही सहारा भी मिला। बाजार में लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 220.57 अंक की मजबूती के साथ 57,039.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 753 अंक तक उछला
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 151.10 अंक की मजबूती के साथ 17,189.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा और पहले 10 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक गिरकर 17,100.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को कुछ सहारा मिला और ये सूचकांक उछल कर 17,125.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी की तेजी का ये दौर लंबा नहीं चला, क्योंकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। बिकवाली के इस दबाव ने निफ्टी को दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक आज के ओपनिंग लेवल से 101.45 अंक लुढ़क कर 17,088.05 अंक के स्तर तक लुढ़क गया।
इस स्तर पर खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में मोर्चा संभाला, जिससे निफ्टी की चाल एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ती नजर आई। हालांकि अभी तक के कारोबार में जिस तरह लगातार उतार चढ़ाव का रुख बना हुआ है, उसकी वजह से आज बाजार के रुख के अनिश्चित रहने की आशंका जताई जा रही है। लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 66.80 अंक की मजबूती के साथ 17105.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अप्रैल में होगी रिकॉर्ड तोड़ GST वसूली, होगा करोडो का कलेक्शन
घरेलू शेयर बाजार ने आज पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी शानदार मजबूती के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 437.85 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़ कर 57,257.24 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 236.50 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,982 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,819.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 162.40 अंक यानी 0.93 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,038.40 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।