Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 510 अंक लुढ़का

Share Market

share market

नई दिल्ली। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों के उलट भारतीय शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही धराशायी हो गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 510.29 अंक यानी 0.85 फीसदी लुढ़कर 59,694.77 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 136.70 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 17,755.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

डाणी ग्रुप के शेयर में 16 फीसदी तक की गिरावट है। टाटा मोटर्स के शेयरों में जरूर छह प्रतिशत की तेजी है। हालांकि, बाजार में कोहराम के बीच कुछ शेयर शेयरधारकों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आज अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) की शुरुआत हो रही है। यह 20 हजार करोड़ रुपये का है। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, फाटफट निपटा लें अपने जरूरी काम

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 770 से ज्यादा अंक गिरकर 60,331 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ था।

Exit mobile version