Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी ने भी लगाई ऊंची छलांग

share market

share market

मुंबई। दबाव में चल रहे शेयर बाजार (Share Market) ने शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। प्रारंभिक घंटों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स (Sensex) में 1100 से अधिक अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी (Nifty) में तकरीबन 350 अंकों का उछाल दिखा।

इस दौरान बीएसई में प्रमुख 30 कंपनियों में से सभी कंपनियां बढ़त पर कारोबार करती दिखी। जिसमें डॉ रेड्डी- 4.75 प्रतिशत, नेशलेइंड- 3.39 प्रतिशत और टाटा स्टील- 3.17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आगे रही।

बीएसई का सेंसेक्स आज 721.74 अंक चढ़कर 53,513.97 अंक और एनएसई का निफ्टी 234.4 अंकों की वृद्धि के साथ 16,043.80 अंकों पर खुला।

आज़म खान की रिहाई पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार (Share Market) में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 325.16 अंक बढ़कर 22,394.89 अंक पर और स्मॉलकैप 26,104.01 अंकों की तेजी के साथ 26,104.01 अंकों पर खुला।

Ruchi Soya का नाम बदलते ही रॉकेट हुआ शेयर, बढ़ गए कंपनी के भाव

बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 1416.30 अंक का गोता लगाकर 53 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 52792.23 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 430.90 अंक लुढ़ककर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15809.40 अंक पर रहा था।

Exit mobile version