भारत के चंद्रयान-3 ( Chandrayaan-3) की सफलता का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला है. गुरुवार को Share Market के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले, एक ओर जहां बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) खलते ही जोरदार 300 अंक की उछल के साथ 65,700 के लेवल को पार कर गया, तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 100 अंक से ज्यादा उछलकर 19,500 के पार कारोबार कर रहा है.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2.50 प्रतिशत से लेकर 1.59 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 0.25 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
Nifty इंडेक्स में भी जोरदार तेजी
मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ लगभग 1,575 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर ओपन हुए, तो वहीं 354 शेयरों ने गिरावट के साथ शुरुआत की. मार्केट में 96 शेयर बिना किसी बदलाव के खुले. Nifty पर अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एलएंडटी, विप्रो और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा बढ़त लेने वाले शेयरों में शामिल रहे, तो वहीं एनटीपीसी, आयशर मोटर्स और सिप्ला के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है.
लखानी फुटवियर के डायरेक्टर गुंजन लखानी का निधन, 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
खबर लिखे जाने तक कारोबार के दौरान ही सुबह 9.25 बजे पर BSE Sensex 458.33 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी लेते हुए 65,891.63 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 136.30 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 19,580.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
मून मिशन में शामिल कंपनियों के शेयर दौड़े
ISRO के मून मिशन Chandrayaan-3 में बड़ो रोल प्ले करने वाली स्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है. बाजार स्टार्ट होते ही चंद्रयान-3 मिशन में LVM-3 M-4 को बनाने में बड़ा योगदान देने वाली कंपनी लॉर्सन एंड ट्रूबो (L&T) का शेयर 1.60 फीसदी की उछाल के साथ 2,761 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर (HAL Share) ने बाजार की शुरुआत के साथ ही 52-वीक के हाई लेवल को छू लिया. ये 4,135 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ.