Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 512 अंक उछला

share market

share market

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स (Sensex) ने 511.92 अंक यानी 0.92 फीसदी उछलकर 56,330.03 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) भी 142.75 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 16,770.75 के स्तर पर खुला।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में शामिल विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर में बढ़त और 2 शेयरों में गिरावट रही।

चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत, बोले- जनता का आभारी हूं

वहीं, एशियाई शेयर बाजारों (Share Market) में सुबह तेजी दिखी। सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज 1.02 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 1.06 फीसदी की बढ़त पर दिखा।

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, चेक करें अपने शहर के रेट

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के चौथे काराबारी दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 फीसदी उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 105.25 अंक यानी 0.64 फीसदी बढ़कर 16,628.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version