हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। कारोबार की शुरुआत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ खुला।
लेकिन, कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स ने भी बढ़त खो दी। फिलहान दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में 309 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
खबर लिखे जाने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 309.07 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 60,136.39 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 90.25 अंक यानी 0.5 फीसदी टूटकर 17,954.00 पर ट्रेंड कर रहा है। निफ्टी फ्यूचर्स सिंगापुर के एक्सचेंज में 8:45 आईएसटी पर 17,950 के नीचे कारोबार कर रहे थे।
वहीं, अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के बाद एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
महंत गिरि केस: आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स जहां 112.16 अंक यानी 0.19 फीसदी गिरकर 60,433.45 पर बंद हुआ।
वहीं, एनएसई का निफ्टी 24.30 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 18,044.25 के स्तर पर बंद हुआ था।