नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 113.53 अंक यानी 0.19 फीसदी फिसलकर 58,674.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 16.60 अंक यानी 0.09 फीसदी लुढ़कर 17,543.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 1.39 फीसदी की गिरावट टाइटन के शेयर में रहे। इसके अलावा विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायसं इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट है।
हालांकि, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, सन फार्मा, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में हैं। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग और सियोल में शेयर मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि तोक्यो में शेयर लाल निशान में थे।
NEET PG 2022 परीक्षा रद्द, ये है वजह
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 770.31 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 58,788.02 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 219.80 अंक यानी 1.24 फीसदी गिरावट के साथ 17,560.20 के स्तर पर बंद हुआ था।