नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) पर साफ नजर आ रहा है। आज मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सेंसेक्स 4 महीने के बाद पहली बार 59 हजार अंक के दायरे में पहुंच कर खुला। इसी तरह निफ्टी ने भी शानदार तेजी दिखाते हुए 4 महीने के अंतराल के बाद 17,700 अंक से ऊपर चढ़कर अपने कारोबार की शुरुआत की।
दिन के पहले कारोबारी सत्र के दौरान दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, विप्रो और टाइटन कंपनी के शेयरों में खरीदारी के समर्थन से लगातार तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर टाटा कंस्ट्रक्शन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, डिवीज लैब और एनटीपीसी के शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 503.16 अंक की मजबूती के साथ 59,390.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। इसके पहले सेंसेक्स 11 अप्रैल को 59,333.18 अंक के स्तर पर खुला था। 11 अप्रैल के बाद अब आज 11 अगस्त को 4 महीने के अंतराल पर सेंसेक्स दोबारा इस स्तर पर पहुंचने में सफल हो सका है।
आज कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार (Share Market) में खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में भी उतार चढ़ाव नजर आया। कारोबार की शुरुआत में ही सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण सेंसेक्स 667.70 अंक की छलांग लगाकर 59,484.99 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरकर 59,340.45 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी शुरू हो गई और सेंसेक्स दोबारा ऊपर की ओर चढ़ने लगा।
15 अगस्त के पहले उरी जैसी साजिश.., आर्मी कैम्प में घुसे दो आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार (Share Market)में खरीदारों और बिकवालों के बीच लगातार एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही। लेकिन सुबह 10:30 बजे के बाद खरीद और बिक्री दोनों समान स्तर पर होने लगी, जिसके कारण सेंसेक्स भी लगभग 1 स्तर पर ही कारोबार करता नजर आने लगा। शेयर बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 571.20 अंक की मजबूती के साथ 59388.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 176.90 अंक की जोरदार छलांग के साथ 17,711.65 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी भी 11 अप्रैल के बाद आज पहली बार 17,700 अंक से ऊपर पहुंचने में सफल रहा है। 11 अप्रैल को निफ्टी 17,740.90 अंक के स्तर पर खुला था और दिन भर के कारोबार के बाद 17,674.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन के बाद आज पहली बार निफ्टी इस ऊंचाई तक पहुंचने में सफल हुआ है।
पाकिस्तान के दो मुक्केबाज बर्मिंघम से लापता
आज का कारोबार शुरू होने के तुरंत बाद बाजार (Share Market) में शुरू हुई जोरदार खींचतान का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा, जिसके कारण ये सूचकांक भी लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा। खरीदारी का जोर बढ़ने पर निफ्टी 17,719.30 अंक तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक फिसलकर 17,668.20 अंक तक गिर भी गया। हालांकि बाजार में लिवाली का जोर अधिक होने के कारण दिन के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी लगातार मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे ये सूचकांक 146 अंक की मजबूती के साथ 17,680.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था
मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत ही की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 183.71 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,001 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 23.40 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 17,558.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,817.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 9.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,534.75 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।