घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती नजर आ रही है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से शेयर बाजार की चाल में और तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में मुनाफा वसूली की मामूली कोशिश भी होती रही। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में लगातार तेजी बनी रही। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट (Share Market) के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 2.41 प्रतिशत से लेकर 1.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर 0.75 प्रतिशत से लेकर 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Share Market) में 2,378 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,335 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,043 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 195.57 अंक की मजबूती के साथ 81,576.93 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में इस सूचकांक में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही ये सूचकांक 500 अंक से भी अधिक उछल कर 81,930.66 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 451.45 अंक की मजबूती के साथ 81,832.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
UP By-Election: भाजपा के नौ प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, आरएलडी को मिली इतनी सीट
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 59.20 अंक उछल कर 25,023.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार (Share Market) खुलने के बाद कुछ देर तक इस सूचकांक की चाल में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन आधे घंटे बाद ही अचानक जोरदार खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में जोरदार तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 160 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 25,131.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 143.45 अंक की बढ़त के साथ 25,107.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,381.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 34.20 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,964.25 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।