Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, ये शेयर बने रॉकेट

Share Market

Share Market

पिछले दो दिनों की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार (Share Market) में शानदार तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को Sensex 944 चढ़कर 79,693.64 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी की बात करें तो 278 अंक चढ़कर 24,334।10 पर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 600 अंक चढ़कर 50,660 लेवल पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी शेयर बाजार (Share Market) रातों-रात 3 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए। इससे पहले, सोमवार को Sensex 2,222.55 अंक या 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,759.40 पर बंद हुआ था। Nifty 662.10 अंक या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ। यह Nifty के 23 जुलाई के 24,074.20 के निचले स्तर से काफी कम है।

BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सभी शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। Tata Motors में सबसे ज्‍यादा 4 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। इसके बाद, LT, Maruti Suzuki, Adani Port और टाटा स्‍टील के शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा तेजी पर है। इसके अलावा, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी उछाल है।

GE Shipping के शेयर 5.37 प्रतिशत, पतंजलि फूड के शेयर 4 प्रतिशत से ज्‍यादा, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 4.68 प्रतिशत, Zomato के शेयरों में 4.61 प्रतिशत चढ़कर 268 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं DLF के शेयर आज 4 प्रतिशत चढ़कर 841 पर कारोबार कर रहे हैं।

50 शेयरों में अपर सर्किट

NSE के 2,160 शेयरों में से 1,921 स्‍टॉक उछाल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 194 शेयर गिरावट पर हैं। 34 शेयरों में 52 सप्‍ताह की तेजी देखी जा रही है, जबकि 7 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, 50 अपर सर्किट और 21 लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं।

नगरनार स्टील प्लांट में जोरदार ब्लास्ट, चार कर्मचारी झुलसे

शेयर बाजार में आज आईटी सेक्‍टर में शानदार तेजी देखी जा रही है। यह 2 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं रियल्‍टी सेक्‍टर में भी करीब 3 फीसदी की उछाल देखी जा रही है। इसके अलावा FMCG, Media, Metal और पीएसयू बैंक में भी 1 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई है।

Exit mobile version