Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 345 अंक तक उछला

share market

share market

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत से ही बढ़त बनी हुई है। हालांकि बीच-बीच में बाजार को बिकवाली के झटकों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके बावजूद बाजार लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज मजबूती के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में लगातार इनमें तेजी बनी हुई है।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में पावर, रियल्टी और मेटल सेक्टर में जबरदस्त तेजी का रुख नजर आ रहा है। जबकि फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच दिग्गज शेयरों में से यूपीएल, डिवीज लेबोरेट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से लगातार तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर सिप्ला, एचसीएल टेक्नोलॉजी, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और सन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 230.55 अंक की मजबूती के साथ 59,315.98 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में बिकवाली के मामले झटके के बाद शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली का जोर बन गया। हालांकि बाजार को यदा कदा बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन लिवाली का जोर इतना अधिक था कि सेंसेक्स की गति लगातार ऊपर चढ़ने की बनी रही। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी और कभी कभी लगने वाले बिकवाली के झटकों के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 345.27 अंक की मजबूती के साथ 59,430.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

व्यापारी, पत्नी-बेटे के एक ही कमरे में मिले शव, हत्या-सुसाइड में उलझी पुलिस

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 74.05 अंक की छलांग के साथ 17,679 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती मिनट में हुई बिकवाली का असर निफ्टी पर भी पड़ा, जिसके कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 17,659.25 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में लगातार हो रही खरीदारी ने निफ्टी के भी पर लगा दिए।

बाजार में हो रही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही 17,710.10 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी के स्तर में थोड़ी गिरावट भी आई। लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार पर एक बार फिर खरीदारों का कब्जा हो गया और निफ्टी ने तेजी पकड़ ली। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 88.80 अंक की बढ़त के साथ 17,693.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

AAP के कई विधायक ‘Not Reachable’, दिलीप पांडेय बोले- 40 MLAs तोड़ने की कोशिश

मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी आज घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 229.48 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,314.91 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 80 अंक यानी 0.45 प्रतिशत चढ़कर 17,684.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,085.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 27.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version