घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट दिखी। इस दौरान सेंसेक्स 700 अंक गिरा, निफ्टी 24100 से नीचे आया। इससे पहले, शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार धीमी, लेकिन उछाल भरी रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 95 अंक चढ़कर 80,329.08 अंकों और 50 शेयरों वाला निफ्टी 48.15 अंक की बढ़त के साथ 24,323.05 अंकों तक पहुंच गया है। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.46 पर स्थिर रहा।
प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 47.56 अंक 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.64 पर और निफ्टी 0.0031% की मामूली गिरावट के साथ 24,274.15 पर खुला। जिसके बाद सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 47.47 अंक यानी 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.55 पर और निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.095% की मामूली बढ़त के साथ 24,297.95 पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ लाल निशान में चले गए। आज 11:28 बजे शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई है ।सेंसेक्स 782.30 अंक यानी 0.98% की गिरावट के साथ 79,451.77 पर और निफ्टी 224.05 अंक यानी 0.92% की गिरावट के साथ 24,050.85 पर कारोबार कर रहा है।
अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी
बता दें कि आज फिर अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे अन्य अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। यह तेजी अदाणी समूह द्वारा जारी किए गए स्पष्टीकरण के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि गौतम अदाणी और अन्य समूह के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है।
आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख देखने को मिला रहा है। रियल्टी, FMCG और मीडिया इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है।वहीं, आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है।
प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, अब पार्लियामेंट में सभी गांधी परिवार
बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ था।