Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल निशान के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स भी 142 अंक फिसला

Share Market

share market

भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में कमजोरी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार को शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लिवाली के जोर पर शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार को उठाने की कोशिश भी हुई, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान में ही कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 142.44 अंक की गिरावट के साथ खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स गिरकर 293.16 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया। जिसके कारण सेंसेक्स में तेजी का रुख बनने लगा। आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 60,294.86 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने एक बार फिर सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 44.12 अंक की कमजोरी के साथ 60,278.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 59.85 अंक की गिरावट के साथ 17,939.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी भी करीब 93 अंक लुढ़क कर 17,906.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद लिवालों की सक्रियता के कारण निफ्टी की स्थिति में भी सुधार होना शुरू हो गया। आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी लिवाली के समर्थन से 17,993.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर निफ्टी में कमजोरी का रुख बनने लगा। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 18.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,980.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज से खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को इन नियमों का करना होगा पालन

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 396.34 अंक की कमजोरी के साथ 60,322.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 110.25 अंक की गिरावट के साथ 17,999.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 226.08 अंक की फिसलन और 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,096.29 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी और 65.60 अंक की गिरावट के साथ 17,933.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Exit mobile version