Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रंप की लीड को शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स फिर 80000 के पार

Share Market

Share Market

शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच सेंसेक्स भी भाग रहा है। आज दिन के हाई 80115 पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स अभी भी 570 अंक ऊपर 80047 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 24415 का लेवल छूने के बाद अब 172 अंकों की बढ़त के साथ 24385 पर है।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने बुधवार को धमाकेदार शुरुआत की। BSE Sensex मंगलवार के अपने बंद 79,476.63 के लेवल से 295 अंक चढ़कर 79,771.82 के लेवल पर ओपन हुआ। जबकि NSE Nifty 24,213.30 के स्तर की तुलना में बढ़त लेते हुए 24,308.75 के स्तर पर खुला।

बाजार (Share Market) में इस तेजी का असर प्री-ओपनिंग सेशन में भी दिखाई दिया था। जब सुबह 9.15 बजे पर शेयर मार्केट ओपन हुआ, तो BSE लार्जकैप के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। वहीं 8 शेयर ऐसे रहे, जिनकी शुरुआत लाल निशान पर हुई।

अमेरिका में होने वाली किसी भी हलचल का असर भारतीय बाजार (Share Market) पर भी देखने को मिलता है, फिर चाहे बात चुनावों की हो, या फिर US Fed के फैसलों की। ऐसे में इलेक्शन रिजल्टस भी बाजार को प्रभावित कर सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज पहले से ही ये अनुमान जता रहे थे कि अगर चुनावी नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिलती है, तो भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में रैली देखने को मिल सकती है। कुछ ऐसे ही संकेत चुनावी नतीजों के दौरान भी देखने को मिल रहे हैं। Donald Trump को मिली लीड के असर से शेयर बाजार ने भी जोरदार शुरुआत की है।

गौरतलब है कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Emkey Global ने अमेरिकी चुनावों को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि अगर इस इलेक्शन में ट्रंप जीतते हैं, तो फिर भारतीय बाजार में कुछ दिनों तक रैली देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version