Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स बना रॉकेट; निफ्टी ने भी किया धमाका

Share Market

Share Market

दिवाली के मौके पर मंगलवार को मुहूर्त कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121.30 अंक चढ़कर 84,484.67 अंक पर खुला। निफ्टी अभी 85 अंक और सेंसेक्‍स में 264 अंकों की तेजी देखी जा रही है। आईटी और ऑटो सेक्‍टर्स में शानदार तेजी है। बाकी सेक्‍टर्स भी ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं।

शानदार तेजी वाले शेयरों की बात करें तो DCB बैंक करीब 5 फीसदी उछला है, जबकि साउथ इंडियन बैंक में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है। टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट के शेयर में भी 6 फीसदी की तेजी है। ब्‍लैक बक के शेयर में 4 फीसदी की उछाल आई है।

बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयरों में ही गिरावट है। सबसे ज्‍यादा गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 1 फीसदी की हुई है। वहीं सबसे ज्‍यादा तेजी इंफोसिस के शेयर में करीब 1 फीसदी की रही है।

119 शेयरों में अपर सर्किट

बीएसई पर आज 3,404 एक्टिव मोड में कारोबार कर रहे हैं। इसमें से 2,639 शेयरों में तेजी आई है। 610 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 122 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर हैं और 28 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं। 119 शेयरों में अपर सर्किट और 51 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

सोंने-चांदी के दाम में भारी गिरावट

चांदी की कीमत में मंगलवार को करीब 8000 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही है। MCX पर चांदी की कीमत गिरकर 1। 50 लाख रुपये से नीचे लुढ़क गई है। सोने में करीब 2500 रुपये गिरावट दर्ज की गई है।

Exit mobile version