Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शारिब हाश्मी अपने किरदार को लेकर बोले, मुझे साइड किक नहीं किया गया

Sharib Hashmi said about his character, I was not side kicked

Sharib Hashmi said about his character, I was not side kicked

ओटीटी प्लेटफॉर्म की अब तक की सबसे चर्चित सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिल रहा है। अधिकतर समीक्षकों ने सीरीज़ को लेकर सकारात्मक रिव्यूज़ दिये हैं, वहीं सोशल मीडिया में भी दूसरे सीज़न की जमकर तारीफ़ हो रही है। इंटलीजेंस संस्था T.A.S.C के सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) और उसके पार्टनर जेके तलपड़े (शारिब हाशमी) दिल जीत रहे हैं। राज एंड डीके रचित द फैमिली मैन 2 के विभिन्न पहलुओं के साथ श्रीकांत और जेके की बॉन्डिंग भी चर्चा में है। दूसरे सीज़न में जेके के किरदार ने दर्शकों को ख़ूब प्रभावित किया है। हाल ही में जागरण डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जेके का किरदार निभाने वाले शारिब हाशमी ने अपनी इस यात्रा पर विस्तार से चर्चा की।

जेके इस सीज़न में एक लेवल ऊपर गया। यह मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्पलीमेंट है। रिलीज़ से पहले यही सवाल था कि इस बार हम क्या अलग करने वाले हैं? कैरेक्टर में क्या बदलाव आएंगे? मुझे ऐसे सवालों के जवाब सीरीज़ के ज़रिए देने थे। अब तारीफ़ हो रही है तो पूरी मेहनत वसूल हो गयी है। सबने इसके आने का बेसब्री से इंतज़ार किया था। पूरी टीम चाहती थी, जल्द से जल्द हो जाए। किसी ना किसी कारण रिलीज़ आगे बढ़ जाती थी। अब यही कह सकता हूं कि देर आये दुरुस्त आये। उन्होंने अपने स्टंट के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ रिहर्सल हमने वहीं (ऑन लोकेशन) पर की थीं, क्योंकि बहुत ज़्यादा महंगे एक्शन दृश्यों में मैं इनवॉल्व नहीं था। हां, मुझे कुछ चोटें आयी थीं, जिनका दर्द कुछ महीनों तक रहा। एक सीन में मैं सीधा ज़मीन पर गिरता हूं। सीने के बल गिरने से चोट आयी। 3-4 महीनों तक वो दर्द बना रहा। मगर, अब ऑडिएंस के प्यार ने उस पर मरहम लगा दिया।

क्या बिग बॉस 15 में नजर आएंगी एक्ट्रेस भूमिका चावला?

आगे उन्होंने कहा कि मेरा मनोज सर के साथ ख़ूबसूरत बॉन्ड है। मैं अपने आपको ख़ुशनसीब मानता हूं कि मुझे उनका साथ मिला। वक़्त बिताने का मौक़ा मिला। मेरे फ्रेंड, फिलॉस्फर, गाइड, बड़े भाई, गुरु सब कुछ हैं। चाहता हूं कि उनका साथ यूं ही बना रहे। अलग-अलग प्रोजेक्ट और कैरेक्टर करता रहूं। बहुत कुछ सीखा है। बतौर, एक इंसान बहुत सी बातें उनसे लेना चाहता हूं। ऐसे समझिए, बकेट लिस्ट में एक टिक हो गया है।

 

 

Exit mobile version