Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने पर हो सकती है जेल

Follow these tips to increase data speed

Follow these tips to increase data speed

आमतौर पर लोग परिवार और बच्चों की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हैं, लेकिन अब इसके लिए कानून बन गया है। बच्चों को उनकी तस्वीरों या वीडियो पर बेहतर गोपनीयता के लिए फ्रांस में एक नया विधेयक पारित किया गया है। यह फ्रांसीसी माता-पिता को अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने से प्रतिबंधित करेगा।

इस बिल का प्रतिनिधित्व एमपी ब्रूनो स्टडर ने किया था और इस बिल का उद्देश्य ‘माता-पिता को सशक्त बनाना’ है और युवाओं को यह एहसास कराना है कि उनकी छवियों पर उनका पूरा नियंत्रण है और उनकी निजी तस्वीरों पर किसी और का अधिकार नहीं होगा।

नए बिल को देश की नेशनल असेंबली द्वारा पारित किया गया है। नए बिल के मुताबिक अगर माता-पिता में से कोई भी बच्चों की तस्वीरों को ऑनलाइन या किसी भी सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर शेयर करता है तो पिता और माता दोनों को अपने बच्चों के छवि अधिकारों के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

बिल के मुताबिक यदि माता-पिता प्राइवेट फोटो को ऑनलाइन अपलोड करते हैं तो पहले बच्चे को “उसकी उम्र और मैच्योरिटी” के आधार पर तय करना होगा कि फोटो को शेयर करें या नहीं। कुल मिलाकर कहें तो माता-पिता को सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले अपने बच्चे की सहमति लेनी होगी। यदि वे असहमत हैं तो माता-पिता को ऑनलाइन कुछ भी पोस्ट करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

भूकंप से 11 की मौत, सौ से अधिक लोग घायल

सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों की तस्वीरों लगातार शेयर हो रही थीं जो कि प्राइवेसी के लिहाज से सही नहीं है। इसे देखते हुए इस बिल को पारित किया गया है। आमतौर पर कई लोग अपने नवजात बच्चों का सोशल मीडिया अकाउंट बना दे रहे हैं और उनकी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल होता है और पोर्नोग्राफी में भी इन तस्वीरों का इस्तेमाल होता है। नए बिल के मुताबिक बच्चों की तस्वीरों को शेयर करने के मामले में दोषी पाए जाने पर माता-पिता को जेल हो सकती है या फिर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Exit mobile version