टीम इंडिया की खिलाडी़ हरमनप्रीत कौर ने टेस्ट जर्सी में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। बता दे वे इन दिनों मुंबई में टीम के साथ अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही हैं। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को पुरुष टीम के साथ रवाना होना है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
मिताली राज बोलीं देश के लिए खेलते हुए ”हम हमेशा अतीत में नहीं रह सकते”
हालांकि हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में टेस्ट जर्सी में फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे यह अभी से पसंद आ रही हैं और आपको?’ हरमनप्रीत कौर भारत के लिए अबतक 2 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर की जर्सी के पीछे 7 नंबर छपा है। भारतीय टीम को एकमात्र टेस्ट मैच ब्रिस्टल में खेलना है, लेकिन उसे वहां के बजाय पुरुष टीम के साथ साउथैम्पटन में कड़े आइसोलेशन में रहना होगा। दोनों टीमों को हिल्टन होटल में रखा जाएगा जो हैम्पशर बाउल स्टेडियम का ही हिस्सा है।