Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर को STF ने किया ढेर, 1 लाख का था इनामी

Sharp shooter Pankaj Yadav killed in encounter

Sharp shooter Pankaj Yadav killed in encounter

मथुरा। जिले में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari)  एक लाख के इनामी शार्प शूटर पंकज यादव (Pankaj Yadav )  को बुधवार सुबह यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मथुरा के सारे थाना इलाके में बुधवार सुबह यह मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पंकज यादव के साथ एक और बदमाश था। वह भागने में सफल रहा।

कुख्यात अपराधी पंकज यादव (Pankaj Yadav )  उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी ताहिरापुर, रानीपुर, मऊ के ऊपर लूट, हत्या, रंगदारी के साथ-साथ डकैती जैसे 40 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। शार्प शूटर पंकज यादव पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस की जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में ढेर पंकज के पास से जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर और पिस्टल के साथ एक बाइक भी बरामद हुई है। नकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का आरोप है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पंकज यादव (Pankaj Yadav )  मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए भी शार्प शूटर का काम करता था। मथुरा पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने फरह में रोसू गांव के पास बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे मुठभेड़ के दौरान पंकज यादव को ढेर कर दिया।

‘बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है’, सलमान खुर्शीद का विवादित बयान

उसका एक अन्य अपराधी साथी भागने में सफल रहा है। यह हिस्ट्रीशीटर पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version