नई दिल्ली| दर्शकों को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में रविवार को एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश हो हुई जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।
राहुल तेवतिया 6 छक्के लगाने से चूकने पर युवराज सिंह ने ली राहत की सांस
राजस्थान की इस जीत के नायक कई खिलाड़ी रहे लेकिन सबसे ज्यादा असर संजू सैमसन ने डाला। इस मैच में उन्होंने मात्र 42 गेंदों पर 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी धुआंधार 74 रन बनाए थे। उनके ऐसे प्रदर्शन के बाद कई लोग उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर रहे हैं।
संजू सैमसन की इस पारी को लेकर शशि थरूर ने कहा कि मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं और जब वह 14 साल के थे तो मैंने उनसे कहा था कि एक दिन वह अगले एमएस धोनी होंगे। वह दिन आ गया है। इस आइपीएल में उनकी दो अद्भुत पारियों के बाद आपको एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी के आने के बारे में पता चल गया है।
उनकी इस प्रतिक्रिया पर गंभीर और श्रीसंत दोनों ने उनसे सैमसन और धौनी की तुलना नहीं करने का आग्रह किया। गौतम गंभीर ने उनका ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा कि संजू सैमसन को किसी और होने की कोई जरूरत नहीं है। वो इंडियन क्रिकेट के ‘द’ संजू सैमसन होंगे।’
झारखंड : शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव,रांची के रिम्स में भर्ती
इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 223 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पारी शुरू होने से पहले किसी भी उम्मीद नहीं थी कि इस मैच में ऐसा कुछ हो जाएगा। संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरू से ही आक्रामक रुख में बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक रेट को ऊपर रखा।