केरल। तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर अपना विरोध जताया है। इसके लिए शशि थरूर ने ऑटो रिक्शा चालकों के साथ रस्सी से ऑटो खींचा है। शशि थरूर ने कहा कि जहां अमेरिका में लोग पेट्रोल पर 20 फीसदी टैक्स दे रहे हैं, वहीं हम 260 फीसदी टैक्स दे रहे हैं।
#WATCH | Kerala: Shashi Tharoor, Congress MP from Thiruvananthapuram, and other party workers protest against fuel price rise, outside Kerala Secretariat pic.twitter.com/2F2pKTwNIh
— ANI (@ANI) February 26, 2021