कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र में पहली बार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रचंड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। शनिवार सुबह शुरू हुई मतगणना के पहले चरण से ही तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) लगातार बढ़त बनाए हुए है। पूर्वाह्न 11:00 बजे चौथे राउंड की मतगणना पूरी होने तक वह 84 हजार से अधिक वोटों के अंतर से आगे चल रहे थे।
2011 में राज्य की सत्ता में तृणमूल कांग्रेस के आने के बाद से पार्टी पहली बार आसनसोल संसदीय सीट पर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है। बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में भी तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बरकरार रखी है। यहां 10 वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। तृणमूल के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 7872 वोटों से आगे चल रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार केया घोष चौथे नंबर पर हैं और उन्हें अब तक की मतगणना में सबसे कम 3621 वोट ही मिले हैं। उनसे आगे कांग्रेस के उम्मीदवार कमरूजम्मान हैं जिन्हें 4092 वोट मिले हैं जबकि माकपा उम्मीदवार और मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भगिनी शायरा शाह हलीम को 20 हजार 763 वोट मिले हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।
108 फीट हनुमान प्रतिमा का अनावरण कर PM मोदी बोले- बजरंगबली से हर कोई प्रेरणा पता है
आसनसोल में चार राउंड की गिनती पूरी हुई है और वहां सात विधानसभा में से चार पर तृणमूल और तीन पर भाजपा ने बढ़त बनाई है लेकिन तृणमूल के वोटों का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आसनसोल संसदीय सीट पर बाबुल सुप्रीयो भाजपा की ओर से 2014 और 2019 में लगातार दोबार सांसद चुने गए थे।
2021 के विधानसभा चुनाव के बाद मोदी मंत्रिमंडल से उन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने तृणमूल की सदस्यता लेकर संसद से इस्तीफा दिया था। इसकी वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। यहां तृणमूल कांग्रेस आज तक नहीं जीत सकी थी। पहली बार पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है।