Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शौर्य मिसाइल 800 किमी दूर बैठे दुश्मन को करेगी ढेर, नए संस्करण का सफल परीक्षण

शौर्य मिसाइल Shaurya missile

शौर्य मिसाइल

 

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन से भारत का जारी गतिरोध जारी है। इसके बीच भारत ने शनिवार को शौर्य मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल सतह से सहत पर मार करने वाली परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी जानकारी सरकार के सूत्रों ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण तटीय ओडिशा के बालासोर में किया गया है।

डीयू में कॉलेज-छात्र दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा ऑनलाइन दाखिला

सूत्रों ने बताया कि शौर्य मिसाइल के इस नए संस्करण के जरिए 800 किमी दूर स्थित लक्ष्य पर भी निशाना लगाया जा सकता है। शौर्य मिसाइल के आने से मौजूदा मिसाइस सिस्टम को मजबूती मिलेगी। यह मिसाइल संचालित करने में हल्की और आसान होगी।

बता दें कि इससे पहले,  भारत ने बुधवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के बालासोर में जमीन से पीजे-10 प्रोजेक्ट के तहत मिसाइल का परीक्षण किया। मिसाइल को स्वदेशी बूस्टर के साथ लॉन्च किया गया।

UPPSC की 11 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के केंद्र में बदलाव

यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के उन्नत वर्जन का दूसरा सफल परीक्षण था, जो स्वदेश में विकसित एअरफ्रेम और बूस्टर से लैस था। डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. जी सतीश रेड्डी ने सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इससे सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल में ज्यादा स्वदेशी सामग्री को शामिल किया जाएगा।

Exit mobile version