Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

69 दिन बाद शीजान खान को मिली जमानत, तुनीषा सुसाइड केस में हुए थे अरेस्ट

Alibaba Dastan-e-Kabul

Alibaba Dastan-e-Kabul

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में एक्टर और मुख्य आरोपी टीवी एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को जमानत मिल गई है। सीजान को 1 लाख रुपए के मुचलके पर वसई कोर्ट ने जमानत दी है। हालांकि शीजान को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा।

कोर्ट ने 2 मार्च को सुनवाई करने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में वालीव पुलिस ने पिछले महीने 524 पन्ने का आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र दाखिल होने के बाद शीजान की तरफ से दोबारा जमानत याचिका दायर की गई थी। शीजान पिछले ढाई महीने से ठाणे जेल में बंद था।

कोर्ट ने शीजान (Sheezan Khan) को जमानत देते हुए कहा है कि वह सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे और न ही गवाहों से संपर्क करेंगे।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ नर्सरी एडमिशन, ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

कोर्ट ने शीजान (Sheezan Khan) को यह भी आदेश दिया है कि वह अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करें। कोर्ट की अनुमति के बिना शीजान विदेश भी नहीं जा सकते हैं।

तुनिषा ने सेट पर लगाई थी फांसी

तुनिषा शर्मा ने जिले में वालिव के समीप एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री की मां की शिकायत पर शीजान (Sheezan Khan) को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। शीजान अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

Exit mobile version