Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती, बिग बॉस के विनर ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill

बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।  इसकी कंफर्मेशन शहनाज के भाई की इंस्टाग्राम स्टोरी और एक्टर करणवीर मेहरा की वीडियो से हुआ। दरअसल, तबीयत खराब होने की वजह बताई गई कि एक्ट्रेस का ब्लड प्रेशर लो हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें भर्ती करना पड़ा है। हालांकि, फिलहाल में उनकी हेल्थ से जुड़ा कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।

शहनाज (Shehnaaz Gill) बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनी थीं, लोगों ने उनके चुलबुल अंदाज को काफी पसंद भी किया था। शो से बाहर आने के बाद से एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, शहनाज पहले से ही पंजाबी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थीं, लेकिन अब उन्होंने प्रोडक्शन के काम में भी अपना हाथ आजमा रही हैं। इन्हीं सब के बीच एक्ट्रेस की तबीयत खराब होने की खबर से उनके फैंस काफी घबरा गए थे।

भाई ने की फोटो शेयर

दरअसल, शहनाज (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो शहनाज से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। इस फोटो में शहनाज अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी नजर आ रही हैं। उनके भाई ने फोटो शेयर करने के साथ ही गेट वेल सून भी लिखा। हालांकि, बिग बॉस के विनर करणवीर मेहरा भी एक्ट्रेस से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने शहनाज के साथ वीडियो भी बनाई।

करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में करणवीर कहते नजर आ रहे हैं, ‘ये देखो बेचारी, इसे क्या हो गया है? ये देखो।’ इस दौरान शहनाज (Shehnaaz Gill) के हाथ में ड्रिप लगा साफ नजर आ रहा है।

करणवीर ने आगे कहा, मुझे आप लोगों से बस यही चाहिए कि आप दिल से दुआ करें कि यह लड़की पूरी एनर्जी के साथ जल्द से जल्द ठीक हो जाए। हालांकि, एक्ट्रेस कब तक अस्पताल में रहेंगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन, ये बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर लो होने के बाद से उन्हें ठीक होने के लिए ग्लूकोज ड्रिप पर रखा गया था।

Exit mobile version