Met Gala 2024 के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। इस साल भी हर कोई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लुक की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। पिछले साल आलिया ने मेट गाला में डेब्यू किया था। आलिया, ईशा अंबानी और जेंडया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं। मेट गाला ग्लैमर की दुनिया का बड़ा और मशहूर इवेंट है। दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा भी इस रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। लेकिन फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने मेट गाला पर भड़कते हुए नजर आए हैं।
फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कर इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है। फिल्ममेकर के पोस्ट से साफ पता चलता है कि वो मेट गाला इवेंट से काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि एक तरफ जेंडया अपने ग्लैमरस अंदाज को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं और दूसरी तरफ गाजा में एक बच्ची भूख से तड़प रही है। शेखर कपूर ने पहले Met Gala की एक तस्वीर शेयर की है और दूसरी स्लाइड में गाजा से एक बच्ची की तस्वीर देखी जा सकती है।
View this post on Instagram
Met Gala-2024 में आलिया भट्ट ने लूट ली महफिल, देसी लुक में ढाया कहर
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस पोस्ट में दो बिल्कुल अलग तस्वीरें देखें, मैं गाजा में भोजन के लिए तरस रहे, भीख मांग रहे बच्चों और वहां गंभीर अकाल के खतरे पर एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था, वहीं दूसरे चैनल न्यूयॉर्क Met Gala के लिए चकाचौंध, ग्लैमर और फैशन के लिए पागलपन दिखा रहा था। फिल्ममेकर के पोस्ट में आगे लिखा है कि , अगर आप दोनों तस्वीरों को पलटें तो आपको ऐसा लगेगा कि भूखी छोटी बच्ची ज़ेंडया की ओर देख रही है। ये स्ट्रगल है। ये तुम्हें तोड़कर रख देता है। आप कौन सी दुनिया में रहते हो? क्या एक ही दुनिया की दो स्वीकार्य वास्तविकताओं का होना ठीक है?
अपने पोस्ट में शेखर कपूर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। वह आगे लिखते हैं, कि Met Gala इवेंट को दिखाने के लिए चैनल ने गाजा के प्रोटेस्ट को अनदेखा कर दिया। उन्होंने इस चकाचौंध वाले इवेंट के जरिए बाहर की सच्चाई को छिपाने की कोशिश की है।