नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को ड्रग्स एंगल से जांच करते हुए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। रिया के गिरफ्तार होने पर शेखर सुमन का रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उसके घर में देर है, अंधेर नहीं। मुझे आशा है कि यहां से अब रास्ता साफ नजर आएगा। आप सबकी आवाज और मेहनत रंग लगाई।’
करीना कपूर ने की अनन्या पांडे की तारीफ, बोलीं- ”तुम बहुत हॉट लगती हो, वेल डन”
शेखर ने एक और ट्वीट किया, हजारों क्राइम्स के अंत की शुरुआत हुई एक गिरफ्तारी के साथ।
रिया को एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद एक्ट्रेस को मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया। रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं।