नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स का गुस्सा फूटा हुआ है। कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती, शेखर सुमन, सुशांत की मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन सभी का कहना है कि यह मर्डर है, सुसाइड नहीं। मुंबई पुलिस अभी तक करीब 37 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है। आगे भी छानबीन जारी है। ट्विटर पर हाल ही में कई फैन्स ने ‘#Candles4SSR कैंपेन चलाया। यह सुशांत के केस में सीबीआई जांच की मांग के लिए था। अंकिता लोखंडे, मुकेश छाबड़ा, कंगना रनौत, शेखर सुमन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इसमें हिस्सा लिया। सभी ने इस बारे में सपोर्ट किया।
ट्रोलर ने अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ को लेकर किया कमेंट, डायरेक्टर ने ऐसा जवाब
शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा कि हम महसूस कर सकते हैं कि किस तरह लोग सुशांत के केस में हमारे साथ हैं। उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। पॉजिटिव फोर्स एक साथ आ रहे हैं जिससे इंसाफ की मांग जैसी सुनामी को बड़ा बनाया जा सके, #CBIEnquiryForSSR। हम बुरा नहीं मना सकते अगर सुशांत का परिवार सामने नहीं आ रहा है। हम सभी को उनके पर्सनल स्पेस की इज्जत करनी चाहिए। हमें इसे जनाने में दिलचस्पी नहीं रखनी चाहिए कि वह आगे क्यों नहीं आ रहे हैं। हम सभी को अपने दिल की सुननी चाहिए। इसके अलावा कुछ मायने नहीं रखता। सुशांत और सिर्फ सुशांत मायने रखता है।
ट्रोलर ने अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ को लेकर किया कमेंट, डायरेक्टर ने ऐसा जवाब
इससे पहले शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा था कि मुझे लगता है जब तक यह केस सीबीआई के पास जाएगा, तब तक सारे सुराग या तो मिट जाएंगे या फिर खत्म हो जाएंगे। दुख की बात होगी ये, अगर ऐसा होता है तो। आपको बता दें कि हर कोई सीबीआई जांच होने का इंतजार कर रहा है।