Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस साल शेखर सुमन नहीं मनाएंगे आपना जन्मदिन, जानिए क्या है वजह

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री दो खेमे मे में बंट गयी है। एक खेमे का मानना है कि सुशांत सिंह ने सुसाइड किया है, वहीं दूसरे खेमे का मानना है कि सुशांत को ख़ुदकुशी करने के लिए मजबूर किया गया और अब उन्हें न्याय मिलना चहिये। इस कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत को न्याय न मिलने से नाराज अभिनेता शेखर सुमन ने इस बार अपना जन्मदिन न मनाने का ऐलान किया है।

पहली महिला को ले जाने वाले रॉकेट की दिखाई झलक

उन्होंने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा- ‘7 दिसंबर को मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। सुशांत के लिए कम से कम इतना तो मैं कर सकता हूं। किसी भी तरह के उत्साह का मूड नहीं है। इसकी बजाय मैं यह प्रार्थना करूंगा कि सुशांत के दोषी पकड़े जाएं और जल्दी से यह केस बंद हो।’

निर्लज्ज होकर भाजपा लोकतंत्र को लूटना चाहती है : अखिलेश यादव

शेखर सुमन इसके पहले भी 27 नवंबर को के ट्वीट कर चुके हैं जिसमें उन्होंने लिखा था-‘मैं मानता हूं कि सुशांत के केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी ने अब तक अच्छा काम किया है। पूछताछ, जांच से लेकर गिरफ्तारियों तक एजेंसियों ने जमकर सक्रियता दिखाई है, लेकिन मुझे लगता है कि सबूतों के अभाव के चलते वे असहाय हैं। इसलिए हमें इंतजार करना होगा, शायद एजेंसियां लकी हों।’

कई शहरों में सब्जियों का रेट हुआ आधा तो दिल्ली में बढ़ा

मुंबई पुलिस ने भी अपनी शुरूआती जांच में उनकी मौत को ख़ुदकुशी ही माना था, लेकिन तमाम विवादों के बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया था लेकिन अब तक की सीबीआई की जांच में जो भी बाते सामने आई हैं उसे यही कहा जा रहा है कि अभिनेता की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उन्होंने ख़ुदकुशी की थी। यहां यह बताना जरूरी है की शेखर सुमन सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए शुरू से एक्टिव हैं।

Exit mobile version