Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेखावत का गहलोत पर हमला, कहा- विधायकों की जासूसी कर कौन से लोकतंत्र को बचा रहे है

गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर। राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कांग्रेस बगावत की आग झेल रही है तो वहीं बीजेपी भी खुल कर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधायकों के टेप रिकॉर्डिंग  को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।

खबरें सामने आई कि जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में विधायकों कॉल रिकॉर्ड  किए जा रहे हैं। जिसपर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फ़ोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाईल जैमर लगाना… गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!!

मुन्नार में भूस्खलन से चाय बागान के 80 कर्मचारी लापता, पीएम मोदी ने जताया दुख

इसके बाद शेखावत ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि चुने हुए विधायकों को भेड़ बकरियों की तरह हांक कर, डरा – धमका कर, निगरानी में रख कर, उनकी जासूसी कर कौन से लोकतंत्र को बचाने की नौटंकी कर रहें हैं गहलोत जी ?!!

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि अगर आपस में इतना अविश्वास है तो एक बात स्पष्ट है कि राजस्थान में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है। यहां सिर्फ गहलोत जी के सत्ता लालच में तानाशाही चल रही है।

Exit mobile version