Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली MCD पर AAP का कब्जा, शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर

Shelly Oberoi became the Mayor of Delhi

Shelly Oberoi became the Mayor of Delhi

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi ) दिल्ली की नई मेयर चुन ली गई हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं।

मेयर बनने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi ) ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।

वहीं आप प्रत्याशी की जीत विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुंडागर्दी हार गई, जनता जीत गई। बीजेपी धोखा देकर अपना मेयर बनाना चाहती थी।  मैं शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुने जाने पर बधाई देता हूं। अब अली इकबाल डिप्टी मेयर बनेंगे।

मेयर चुनाव के लिए चौथी बार बुलाए गए सदन में आज शांतिपूर्वक वोटिंग हुई। इस दौरान कोई विरोध नहीं हुआ और न ही किसी तरह की नारेबाजी हुई है। करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली। मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया। कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने मेयर चुनाव का बॉयकोट किया है।

मनीष सीसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, जासूसी के मामले में CBI करेगी जांच

इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि आप प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi ) दिल्ली की मेयर बन गई हैं। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई।”

Exit mobile version