Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिबू सोरेन को मिले ‘राज्य पिता’ का दर्जा, झामुमो ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

Shibu Soren should get the status of 'Father of the State'

Shibu Soren should get the status of 'Father of the State'

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) को झारखंड का ‘राज्य पिता’ घोषित करने की मांग की है। इसके लिए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि 4 अगस्त 2025 को शिबू सोरेन (Shibu Soren) को ‘राज्य पिता’ के रूप में अधिसूचित किया जाए। इसमें लिखा गया कि झारखंड का कण-कण राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन (Shibu Soren) का सृष्टि रहने तक ऋणी रहेगा। उन्होंने झारखंड राज्य निर्माण के लिए अपना बचपन, जवानी और बुढ़ापा समर्पित कर दिया। आंदोलन के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया, जेल और हवालात झेलनी पड़ी, लेकिन वे कभी रुके नहीं।

हर कार्यालय में तस्वीर लगाने की मांग

ज्ञापन में कहा गया कि जैसे राष्ट्र महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में मान्यता देता है और हर सरकारी कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाना अनिवार्य है, उसी प्रकार झारखंड को भी शिबू सोरेन (Shibu Soren) को ‘राज्य पिता’ के रूप में मान्यता देनी चाहिए। इसके तहत राज्य सरकार के हर कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाना अनिवार्य किया जाए।

हर झारखंडी पर कर्ज

झामुमो ने कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण में दिशोम गुरु के तप, तपस्या और बलिदान का कर्ज हर झारखंडी पर है। इसे कभी उतारा नहीं जा सकता, लेकिन उन्हें ‘राज्य पिता’ का दर्जा देकर कर्तव्य का निर्वहन अवश्य किया जा सकता है।

ज्ञापन में अंत में कहा गया कि शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने झारखंड को बनवाया, अब राज्य सरकार झारखंड को संवारने का कार्य करेगी। राज्य की जनता को उम्मीद है कि सरकार इस आग्रह को स्वीकार करेगी।

4 अगस्त को हुआ था दिशोम गुरु (Shibu Soren) का निधन

शिबू सोरेन (Shibu Soren)का निधन 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हुआ था। वह 81 साल के थे और लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन के बाद झारखंड सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी।

Exit mobile version