भारतीय ओपनर शिखर धवन ने आईपीएल का 14वां सीजन स्थगित होने के बाद कोविड-19 से बचाव के तौर पर वैक्सीन लगवा ली है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं।
शिखर ने साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की कि जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन लगवाएं। केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ज्यादा की उम्र के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीन लगाना शुरू किया है।
अरिजीत सिंह की मां की हालत नाजुक, A निगेटिव ब्लड डोनर की जरूरत
कोरोना से बचाव के तौर पर वैक्सीन लगवाने मौजूदा भारतीय टीम के क्रिकेटरों में शिखर धवन ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है।
दिल्ली के रहने वाले 35 साल के धवन ने फोटो के साथ लिखा, ‘वैक्सीन लगवा ली, सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को उनके बलिदान और समर्पण के लिए धन्यवाद नहीं दे सकता हूं। कृपया संकोच ना करें और जितनी जल्दी हो सके, टीका (वैक्सीन) लगवाएं। यह इस वायरस को हराने में हमारी मदद करेगा।’