Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bigg Boss OTT 3 में होगी इस क्रिकेटर की एंट्री, नाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 काफी चर्चा में है। शो से जुड़े रोज नए-नए अपडेट आते रहते हैं कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर तो कभी होस्ट को। अब तक कई सेलेब्स और सोशल मीडिया स्टार के नाम इस शो के लिए सामने आ गए हैं। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि एक पॉपुलर और बड़े क्रिकेटर भी शो में कंटेस्टेंट बनकर आ सकते हैं। इन क्रिकेटर का नाम जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

शिखर धवन आएंगे शो में

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन का नाम भी इस शो (Bigg Boss OTT 3 ) के कंटेस्टेंट के लिए आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें भी अप्रोच किया गया है। हालांकि क्रिकेटर्स की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशयल कमेंट नहीं आया है। लेकिन फैंस जरूर चाहेंगे कि वह जरूर आएं क्योंकि शिखर काफी एन्टरटेनिंग हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर भी फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

बेटे को मिस करते हैं शिखर

बता दें कि कुछ दिनों पहले शिखर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह अपने बेटे को बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जब मैं अपने बेटे से हफ्ते के लिए मिलने गया था को वह मुझसे कुछ घंटे ही मिलने आया था। मैं उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहता था, चाहता था मेरी बाहों में वह सोए। उसे टाइट हग करना चाहता था। उसे पिता का प्यार देना चाहता था जो वो डिजर्व करता है। मेरी उससे लास्ट 5-6 महीने से बात नहीं हुई है।

स्वाति ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को घेरा, कहा- उनके वीडियो से बढ़ गईं रेप व हत्या की धमकियां

शिखर ने कहा था कि अब भी काफी पॉजिटिव हैं और बेटे को बहुत प्यार करते हैं और चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहे। उन्होंने कहा था बस मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि वह मेरे पास वापस आ जाए।

Exit mobile version