Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी के 14 साल पूरे

Raj Kundra

Shilpa Shetty, Raj Kundra

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की शादी के 14 साल पूरे हो गये हैं।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा की शादी को पूरे 14 साल हो गए हैं । इस खास मौके पर शिल्पा और राज ने एक-दूसरे के लिए एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है। 22 नवंबर 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कु्ंद्रा के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। शादी की 14वीं सालगिरह पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम एक प्यार भरा वीडियो शेयर कर पति को शादी की सालगिरह विश की है।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने पति राज के साथ अपनी तस्वीरों का एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरे बिना जिया जाये ना’ गाना भी लगाया हुआ है कैप्शन में उन्होंने लिखा, 14 साल…तुम्हें अनंत प्यार, मेरी कुकी। यू आर माई हैप्पी प्लेस, राज कुंद्रा, एनिवर्सरी, ग्रैटिट्यूड, टुगेदरनेस, हसबैंडलव।

हमास-इजरायल के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम, 30 बच्चों समेत 50 बंधकों की होगी रिहाई

शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने भी शादी की सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ अपना वीडियो शेयर कर लिखा है, 14 साल एंड यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉऊ! 14वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी, ब्लेस्ड, वाइफ, एंजल लव।

Exit mobile version