Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिल्पा शेट्टी ने सास के साथ किया ऐसा गदर डांस

नई दिल्ली| शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपनी सास के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अपनी सास के साथ डांस कर रही हैं। आप देखें कि शिल्पा की सास अपनी बहू की तरह ही परफेक्ट डांसर हैं। इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि शिल्पा का अपनी सास के सास के साथ मजेदार बॉन्डिंग है।

समीर शर्मा के निधन पर ऋचा चड्ढा बोलीं- यह एक वॉर्निंग साइन था

शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे बेस्ट सासु मां। आप हमारे परिवार की रॉकस्टार हो। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी अच्छी सास और डांस पार्टनर मिली है। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं।

बता दें कि इसी साल फरवरी में दूसरी बार मां बनीं। शिल्पा की बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। शिल्पा को लेकिन ऐसा लगता है कि 45 की उम्र में मां बनना आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा ये बहुत अजीब भी लगता है। दरअसल, शिल्पा ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘कभी-कभी बहुत अजीब लगता है जब लोग पूछते हैं कि मेरे बच्चे कैसे हैं। 45 की उम्र में न्यूबॉर्न होना हिम्मत की बात है’।

इरफान खान के बेटे ने पिता को किया याद, लिखा इमोशनल मैसेज

शिल्पा ने यह भी बताया था कि इस बार उनका मां बनने का एक्सपीरियंस पहली बार से अलग था। उन्होंने कहा था, ‘पहली बार में तो आप ब्रेस्टफीड कराते रहते हो हमेशा। आपको ऐसा लगता है जैसे आप गाय हो। मुझे पोस्टपार्टम डिप्रेशन भी हुआ था। हालांकि 2 हफ्ते के अंदर मैं ठीक हो गई थी’।

लॉकडाउन से पहले बेटी को लाने पर शिल्पा ने कहा था, ‘मैं प्राइवेट फ्लाइट से शमीशा को घर लेकर आई थी। समीशा को घर लाने के कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन लग गया था। मैं खुश हूं कि इस वक्त मैं अपनी बेटी के साथ हूं’।

Exit mobile version