Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लंबे ब्रेक के बाद शिल्पा शेट्टी की सेट पर हुई वापसी, हुआ जोरदार स्वागत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने आखिरकार 3 हफ्तों का लंबा ब्रेक लेने के बाद सुपर डांसर 4 के सेट पर वापसी कर ली है। 18 अगस्त को शिल्पा ने शो के लिए शूट किया। खबरें हैं कि सेट पर शिल्पा शेट्टी का जोरदार स्वागत किया गया। जिसे देख एक्ट्रेस भावुक हो गईं।

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि सुपर डांसर 4 के सेट पर टीम, जजेस और कंटेस्टेंट्स ने शिल्पा शेट्टी का शानदार वेलकम किया था। जिसे देख एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई थीं। शिल्पा की आंखों में आंसू आ गए थे।

जिसके बाद सुपर डांसर की टीम ने शिल्पा शेट्टी को मनाया और उन्हें दिलासा दिया। शो में लौटने के बाद शिल्पा शेट्टी अपने पुराने फॉर्म में वापस आईं। शिल्पा शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को सराहा। इसके अलावा वे अपने सिग्नेचर स्टाइल में कंटेस्टेट्स की परफॉर्मेंस पर कमेंट करती दिखीं।

बबीता फोगाट ने धाकड़ स्टाइल में ‘ताऊ’ को पढ़ाया पाठ, हुमा कुरैशी ने कही ये बात

19 जुलाई को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा ने खुद को लो प्रोफाइल रखा हुआ था। वे पब्लिक अपीयरेंस नहीं दे रही थीं। ना ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया। शिल्पा के ना रहते हुए सुपर डांसर 4 में करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूजा, जैकी श्रॉफ, संगीता बिजलानी जैसे सितारों ने शो में आकर चार चांद लगाए।

एक वक्त ऐसा भी लगा कि शिल्पा शेट्टी शो में वापसी नहीं करेंगी. फैंस, जजेस और मेकर्स शिल्पा शेट्टी को मिस कर रहे थे और सभी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। मेकर्स किसी भी हाल में शिल्पा शेट्टी को रिप्लेस नहीं करना चाहते थे। अब आखिरकार सभी की परेशानी का हल निकालते हुए एक्ट्रेस सुपर डांसर के सेट पर वापस आ गई हैं।

Exit mobile version