बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा शेट्टी एक साल की हो चुकी हैं। समीशा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वह वैसे तो कुछ खास नहीं कर रही हैं, लेकिन परिवार के लिए छोटी-सी पार्टी जरूर रखी है। बेटी को बर्थडे विश करते हुए समीशा शेट्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी खूबसूरत नजर आता है। इसके साथ शिल्पा शेट्टी ने जो कैप्शन लिखा है, वह आपका दिल जरूर जीत लेगा।
बेटी की जमीन पर क्रॉल करते हुए का वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा लिखती हैं, “मम्मी, यह शब्द जब तुमने मुझे कहा जब तुम एक साल की हो चुकी हो, मुझे लगता है मेरे लिए यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा है। तुम्हारा पहला दांत निकलने से लेकर पहला शब्द, पहली मुस्कुराहत और पहला क्रॉल मुझे सब याद है। मेरे लिए सब कुछ खास है। हर दिन सेलिब्रेट करने की वजह है। मेरी एंजल को पहले जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो। गुजरे साल का हर दिन हमारे लिए प्यार, खुशियां और लाइट लेकर आया है। हमारी जिंदगी रौशन हो गई है। हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं और मानते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि तुम खूब खुशियां मिलें और दुआएं भीं।”
https://www.instagram.com/p/CLTHaACh3so/?utm_source=ig_embed
इससे साथ ही राज कुंद्रा को शिल्पा शेट्टी ने टैग किया है और नजर न लगने वाली इमोजीज बनाई हैं। वहीं, राज कुंद्रा ने समीशा शेट्टी का झूला झूलते हुए का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुम मां की बेटी हो सकती हो, लेकिन तुम्हारे अंदर पंजाबी जीन्स आए हैं। जन्मदिन मुबारत मेरी एंजल, समीशा। तुम हमारे परिवार को पूरा करती हो और उन तारों को छूती हो, जिनके बारे में मैं समझता था कि है ही नहीं। समीशा तुम एक साल की हो गई हो, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि समय कैसे उड़ गया।”
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या संग सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे, शेयर की तस्वीरें
मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, समीशा शेट्टी के सेरोगेट पैरेंट्स हैं। पिछले साल लंदन से वापस आने के बाद दोनों ने यह खुशखबरी फैन्स और मीडिया को दी थी।