Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंद हो रहा है शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, इस वजह से लगा ताला

Shilpa's restaurant is closing down

Shilpa's restaurant is closing down

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुश्किलें कम ही नहीं ले रही हैं। शिल्पा और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगने के कुछ हफ़्ते बाद एक्ट्रेस ने अब घोषणा की है कि वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने मशहूर रेस्टोरेंट, बैस्टियन को बंद कर रही हैं। शिल्पा के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।

बीते दिन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने फैन्स और फ़ॉलोअर्स के साथ इस खबर को शेयर किया। उन्होंने लिखा, “इस गुरुवार को एक युग का अंत हो रहा है क्योंकि हम मुंबई के सबसे मशहूर स्थलों में से एक – बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं। एक ऐसा स्थल जिसने हमें अनगिनत यादें, अविस्मरणीय रातें और शहर की नाइटलाइफ को आकार देने वाले पल दिए, अब अपना अंतिम प्रणाम कर रहा है।”

शिल्पा (Shilpa Shetty) ने आगे लिखा, “इस लैजेंडरी प्लेस का सम्मान करने के लिए, हम अपने सबसे करीबी संरक्षकों के लिए एक बेहद खास शाम की योजना बना रहे है – पुरानी यादों, एनर्जी और जादू से भरी एक रात, जिसमें बैस्टियन के साथ आखिरी बार जुड़ी हर चीज़ का जश्न मनाया जाएगा। बैस्टियनबांद्रा को अलविदा कहने के साथ ही, हमारा गुरुवार रात का अनुष्ठान आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बैस्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो नए अनुभवों के साथ एक नए चैप्टर में इस विरासत को आगे बढ़ाएगा।”

60 करोड़ की धोखाधड़ी के बाद लिया फैसला

बैस्टियन बांद्रा शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट मालिक रंजीत बिंद्रा का पार्टनरशिप प्रोजेक्ट है। 2016 में शुरू हुआ ये रेस्टोरेंट अपने सी फूड के लिए काफी पॉपुलर है। इस रेस्टोरेंट में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपना वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट किया था। गौरतलब है कि बैस्टियन शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लगे 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले के सामने आने के कुछ हफ्तों बाद ही बंद होने जा रहा है।

Exit mobile version