नई दिल्ली| शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से पॉप्युलर शिल्पा शिंदे ने भले ही यह शो छोड़ दिया था, लेकिन आज भी फैन्स के दिलों में उनका यह किरदार बसा हुआ है। शिल्पा अब सुनील ग्रोवर के साथ शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आने वाली हैं। शो 31 अगस्त से शुरू हो रहा है, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि शिल्पा इस शो के खुश नहीं हैं और वह इसे छोड़ना का मन बना रही हैं।
दिल्ली से मेरठ की दूरी होगी महज 45 मिनट की, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी
शिल्पा ने कहा, ‘शो के मेकर्स ने शुरुआत से मुझसे झूठ बोला है। उन्होंने मुझे कहा था कि हमें हफ्ते में सिर्फ 2 बार शूट करना है, लेकिन हम रोज 12 घंटे शूट कर रहे हैं’।
शिल्पा ने आगे कहा, ‘मैंने इस शो को हां करने के लिए सिर्फ एक शर्त रखी थी कि मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करूंगी। उन्होंने मुझसे कहा कि सुनील शो का हिस्सा नहीं हैं। फिर मुझे बाहर से पता चला कि सुनील इस शो का हिस्सा हैं। मैंने शो के मेकर्स से जब पूछा तो उन्होंने फिर मुझे पूरी कास्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सुनील का मेरे पार्ट से कोई लेना देना नहीं होगा। वह कुछ और करेंगे’।
शिल्पा ने आगे कहा, ‘कपिल शर्मा शो में हर आर्टिस्ट को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है, लेकिन गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में ऐसा नहीं है। यहां पूरा फोकस सुनील ग्रोवर पर होता है। जब सुनील सेट पर होते हैं तो कोई और कुछ नहीं कर पाता। हमें स्क्रिप्ट्स नहीं दी जाती। मैं इसलिए वापसी नहीं कर रही हूं कि भीड़ में बैठकर ताली बजाऊं’।
नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली 16 वैकेंसी
शिल्पा ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘सभी चैनल्स ने अभी अपने यहां पर काम करने वाली टीम को कम कर दिया है। जिसके चलते उनके काफी पैसे बच रहे हैं। लेकिन जब कलाकारों को पैसे देने की बात आती है तो सभी चैनल्स बहाने बना रहे हैं। शिल्पा स्टार भारत पर आने वाले ‘गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान’ की शूटिंग कर रही हैं और इसमें उनके साथ सुनील ग्रोवर हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं ‘गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान’ से खुश हूं क्योंकि यह सिर्फ तीन महीने का शो है।