नई दिल्ली| बॉलीवुड ड्रग्स मामले में रोजाना नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह समेत इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रसेस को एनसीबी का समन जाने के बाद ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मामले पर बात की है।
श्वेता तिवारी हुई कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- मैं खुद को 1 अक्टूबर तक रखूंगी क्वारंटाइन्ड
शिल्पा शिंदे ने न तो बॉलीवुड को डिफेंड किया है और न ही उसका पक्ष लिया है, बल्कि कैसे इंडस्ट्री ऑपरेट करती है, इसपर खुलकर राय रखी है। उन्होंने कहा है कि ड्रग्स लेना गलत है, लेकिन यह सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हर जगह लिया जाता है। उन्होंने कहा, ”जब मैं ‘भाभीजी’ के लिए पुलिस अधिकारियों से मिलती थी तो देखती थी कि उन्हें पार्टियों में छापेमारी को लेकर मैसेज मिलते हैं। यह कोई सेलिब्रिटीज की पार्टी नहीं होती थी, बल्कि नॉर्मल पार्टी होती थी।”
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बचपन की फोटो हुई वायरल
शिल्पा ने कहा कि वह किसी सेलिब्रिटी या फिर बॉलीवुड एक्टर का बचाव नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा, ”आप मुझे जानते हैं। मैं मस्का नहीं लगाती हूं। लेकिन यह हर जगह होता है। हम सभी को पता है कि सब जगह सारी चीजें चलती हैं।” उन्होंने दावा किया कि बॉलीवुड में यह सब खुले तौर पर होता है और सेलिब्रिटी का नाम लेना काफी आसान है। लोगों को उनके बारे में बात करना काफी अच्छा लगता है।