नई दिल्ली| रिएलिटी शो बिग बॉस 11 की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि शिल्पा दिवाली के मौके पर शो में नजर आएंगी। अब उन्होंने इन खबारों को खारिज कर दिया है। शिल्पा ने कहा कि वह बिग बॉस से मूव ऑन कर चुकी हैं। उन्हें रिपीट करना पसंद नहीं है।
2 दिन बाद से खाते में पैसा जमा करने और निकालने पर भी देना होगा चार्ज
शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘मैं बिग बॉस 14 में नहीं जा रही हूं। मैं अभी किसी बड़ी चीज में व्यस्त हूं। और जैसा कि मैंने हमेशा मेंटेन किया है कि मैं इस शो से मूव ऑन कर चुकी हूं। मैं हमेशा अलग चीजें करना पसंद करती हूं। मुझे रेपिटिशन पसंद नहीं है। लोगों ने मुझे अलग-अलग अवतारों में देखा है, जैसे अंगूरी और अन्य। अब मेरा अगला अवतार एक बार फिर आपको सरप्राइज कर देगा।’
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, ‘आखिर बात, जो कम महत्वपूर्ण नहीं है कि बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स शो में दोबारा क्यों आते हैं। मैं पूछना चाहती हूं कि यह वर्तमान कंटेस्टेंट्स के साथ अनफेयर नहीं है।