देश भर में कोरोना वायरस के मामले वापस से बढ़ रहे हैं, वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा (Shilpa Shirodkar) भी इसका शिकार हो गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं और उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी है। साथ ही उन्होंने सभी को सुरक्षित रहने की सलाह भी दी है।
दरअसल, शिल्पा (Shilpa Shirodkar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ” हैलो दोस्तों, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाए।
Corona Return: इन देशों में कोविड से हाहाकार, संक्रमण से दो मरीजों की मौत
शिल्पा ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया वैसे ही उनके फैंस परेशान हो गए और एक्ट्रेस के लिए चिंता जाहिर करने लगे। यहां तक कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को लेकर चिंता जाहिर की।
बिग बॉस में नजर आईं थी शिल्पा (Shilpa Shirodkar)
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बॉलीवुड फिल्म गोपी किशन, रघुवीर, अपने दम पर, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2024 में वह बिग बॉस 18 में नजर आईं थी। इस दौरान उनकी दोस्ती करण वीर मेहरा और एक्ट्रेस चुम दरांग से हुई। शिल्पा बिग बॉस के बाद से काफी चर्चा में हैं।